ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व कप्तान इयान चैपल (Ian Chappell) ने भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की जमकर तारीफ की है. चैपल ने रहाणे की आक्रामक शैली की तारीफ करते हुए उन्हें शानदार कप्तान बताया है. रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया ए (Australia A) के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की थी. लेकिन चैपल 3 साल पहले देखे एक मैच के बाद से ही रहाणे के फैन बन गए थे.
धर्मशाला टेस्ट में दिखाई थी आक्रामक कप्तानी
चैपल ने न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए 2017 के भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच को याद किया. धर्मशाला में हुए उस मैच में विराट कोहली की गैरहाजिरी में रहाणे ने टीम की कप्तानी की थी.
चैपल ने कहा,
“मैंने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट में कप्तानी करते हुए देखा था और मुझे वह बेहद शानदार लगे थे. उनकी कप्तानी बेहद आक्रामक थी.”
चैपल ने रहाणे की कप्तानी की खासियत का बताते हुए उस टेस्ट की कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया, जिसने उन्हें बेहद प्रभावित किया. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के बारे में बात करते हुए चैपल ने कहा, “वॉर्नर बेहतरीन लय में थे और भारतीय गेंदबाजों पर हावी हो रहे थे. वह कुलदीप यादव को गेंदबाजी के लिए लाए और उन्हें वॉर्नर का विकेट मिल गया.”
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर अपनाया था हमलावर रुख
चैपल ने कहा कि कप्तानी में आपके पास आक्रामक होने का विकल्प होता है और रहाणे ने उस टेस्ट में यही रुख अपनाया. इसका दूसरा उदाहरण बताते हुए चैपल ने कहा,
“भारतीय टीम एक छोटे लक्ष्य का पीछा कर रही थी और जल्द ही टीम ने 2 विकेट गंवा दिए. उसी समय रहाणे क्रीज पर आए और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हमलावर हो गए और करीब 20 रन (27 गेंदों में 38 रन) बनाए. मुझे ये रुख पसंद आया.”
चैपल ने कहा कि कप्तान के तौर पर आपके पास रक्षात्मक या आक्रामक होने का विकल्प होता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक होना ही सबसे बेहतर होता है. चैपल ने कहा कि रहाणे में उनको यही आक्रामक अंदाज दिखा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में कप्तान विराट कोहली के भारत वापस लौटने के बाद रहाणे ही आखिरी के 3 मैचों के लिए टीम की कमान संभालेंगे.