कोरबा। राहुल चौधरी का रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी देने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को अजाक पुलिस ने पकड़ लिया है। यह घटना 26 जनवरी 2020 की है ।जब राहुल पाॅम माॅल गया हुआ था । जिले का आदतन बदमाश चीना पांडेय अपने साथी सन्नी और वीरा के साथ मौके पर पहुंचा और राहुल के साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की न केवल धमकी दी बल्की उसकी लाश को भी गायब कर देने की बात कही। राहुल की शिकायत पर अजाक पुलिस मामले की जांच कर रही थी। घटना के बाद से ही तीनों फरार चल रहे थे। इस बीच गरियाबंद के ग्राम अमरतरा में शादी समरोह के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर अपने रिश्तेदार को गोली मारने के मामले में पुलिस ने चीना पांडेय को नागपुर से गिरफ्तार किया। इधर उसके दोनों सहयोगियों को कोरबा पुलिस ने पकड़ लिया।