बरपाली :- शासकीय महाविद्यालय बरपाली में प्रयोगशाला तकनीशियन के रुप में पदस्थ शारदा प्रसाद पाटले की मनमानी से महाविद्यालयीन छात्र काफी परेशान है। पाटले के पास मुख्य लिपिक के साथ ही छात्रवृत्ती का भी प्रभार है,जिनके द्वारा छात्रों की छात्रृवत्ती से कमीशन के रुप में मोटी रकम वसूली जा रही है। लाख शिकायतों के बाद भी उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती है। छात्रों की शिकायत है,कि शारदा प्रसाद पाटले द्वारा रवि इलेक्ट्रानिक्स नामक दुकान से ही छात्रवृत्ती के लिए अधिक दर पर ऑनलाईन फार्म भरे जाने को लेकर दबाव बनाया जाता है। किसी दूसरे दुकान से फाॅर्म भरे जाने पर जमा नहीं लिया जाता,जिससे फाॅर्म भरवाने के नाम पर ही मोटी रकम वसूली ली जाती है। जो छात्र इसका विरोध करता है उसका फाॅर्म रिजेक्ट करने की धमकी दी जाती है। इस बात की शिकायत प्राचार्य से की गई थी लेकिन कार्रवाई के नाम पर औपचारिकता निभा दी गई। प्रयोगशाला तकनीशियन की मनमानी यहीं नहीं रुकती। शारदा पाटले द्वारा खुद को किसी बड़े नेता का रिश्तेदार बताते हुए छात्रों पर रौब जमाता है उसे प्राणी शास्त्र की सहायक प्राध्यापक रंजना नाथ का भी समर्थन प्राप्त है जिसके कारण शारदा पाटले के खिलाफ आवजा उठाने की कोई हिमाकत नहीं करता। इतना ही नहीं सायकिल स्टैंड के नाम पर फीस तो वसूली जाती है लेकिन स्टैंड का रखरखाव नहीं किया जाता। इतना ही नहीं वार्षिक पत्रिका के नाम प्रति छात्र से हर वर्ष सौ रुपए लिए जाते हैं लेकिन पत्रिका को देखकर नहीं लगता,कि वह सौ रुपए की होगी। छात्रों को पूरा यकीन है,कि उनकी फीस का दुरुपयोग कर काॅलेज प्रबंधन मौज कर रहा है। इस संबंध में छात्रों के साथ ही ग्रामीणों ने अटल बिहारी विश्वविद्यालय के कुलपति से शिकायत की है। छात्रों को पूरी उम्मीद है,कि इस शिकायत पर कार्रवाई जरुरी होगी।