जशपुर । जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जशपुर इन दिनों तमाशों का अखाड़ा बन गया है । निलंबित होने के बाद भी जहां पूर्व डीईओ जेके प्रसाद ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर खुद ही चार्ज ले लिया, वहीं दूसरी ओर मौजूदा डीईओ मधुलिका तिवारी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर जेके प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराए जाने की अनुमति मांग खलबली मचा दी है । अब इस मामले में कलेक्टर रवि मित्तल अंतिम फैसला लेंगे।जिस पर सबकी निगाहे टिकी है।

जानकारी अनुसार गुरुवार को छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने जशपुर के तत्कालीन डीईओ जेके प्रसाद को निलंबित कर दिया था। निलंबित होने के पूर्व प्रसाद का अक्टूबर महीने में राज्य सरकार ने जशपुर से रायपुर डीपीआई में तबादला भी कर दिया था। मधुलिका तिवारी ने पत्र में लिखा है कि लंच अवधि में डीईओ कार्यालय पहुंचे और फिर चार्ज ले लिया। यही नहीं अधिकारियों के ग्रुप में उन्होंने मौजूदा डीईओ को रिलीव करने और चार्ज ले लेने की बातें भी लिखी। अब इस मामले में कार्रवाई की मांग डीईओ ने की है।