बिलासपुर। एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय रांची द्वारा आनलाइन माध्यम से द्वितीय कोयला खनन दिवस समारोह आयोजित किया गया। समारोह में एनटीपीसी तिलाईपाली को दो प्रमुख श्रेणियों में पुरस्कारों से नवाजा गया। पहला खनन क्षेत्र में यथार्थवादी योजना और निष्पादन के “सर्वश्रेष्ठ खनन परियोजना निष्पादन कौकिलय पुरस्कार तथा तिलाईपाली में उत्कृष्ट एवं संधारणीय खनन प्रणालियों के लिए “सर्वश्रेष्ठ संधारणीय खनन कार्य प्रणाली में कोल माइनिंग कौकिलय पुरस्कार” दिया गया है।
पुरस्कार ग्राहण कर मुख्य महाप्रबंधक तिलाईपाली रमेश खैर ने कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी पुनः नवीन ऊर्जा के साथ समर्पित होकर एनटीपीसी के उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। इस सम्मान से कर्मचारियों में उत्साह है।