कोरबा : पाली मुख्य सड़क मार्ग में तेज गति से आती हुई मोटरसाइकिल और सरकारी वाहन में जोरदार भिड़ंत हुई है जिसमे दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें पाली सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया गया है।
![](https://krb24news.com/wp-content/uploads/2020/12/6f480b12-3ee5-4cb0-a7e1-afcb649c608d-768x576-1.jpg)
जानकारी के अनुसार बिलासपुर से तेज गति से आती हुई मोटरसाइकिल और सरकारी वाहन सूमो में जबर दस्त हुई भिड़ंत मौके पर मोटर साईकिल सवार दो की हालत गंभीर आनन फानन में उन्हें पाली सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया गया है। वहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।