जशपुर जिले के मनोरा परियोजना में कार्यकर्ता सहायिका के 22 रिक्त पदों में भर्ती की कवायद शुरू ,23 जनवरी से 13 फरवरी तक मंगाए गए आवेदन,केंद्रों की व्यवस्था होगी सुदृढ ,देखें जारी विज्ञापन

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज जशपुर (मनोरा )। जशपुर जिले के मनोरा परियोजना के आँगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं ,मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पद जल्द भरे जाएंगे। इसकी प्रारंभिक कवायद प्रारंभ हो चुकी है। परियोजना कार्यालय द्वारा रिक्त पदों के भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

जारी विज्ञापन अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 6 रिक्त पद ,सहायिका के 14 एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 2 पद कुल 22 पदों के लिए दिनांक 23 जनवरी से 13 फरवरी तक कार्यालयीन समयावधि में पंजीकृत डाक एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए ग्राम पंचायत मुटु के बादरकोना ,ग्राम पंचायत टेम्पू से केसरा ,ग्राम पंचायत अलोरी के अलोरी एवं झरगांव ,ग्राम पंचायत खरसोता से खो .बैंजोरा ,ग्राम पंचायत करदना से
अम्बाटोली के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।आंबनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों में ग्राम पंचायत रजला से कलारु,खूंटापानी से खूंटापानी ,पंडरसिली से गुतकिया,सोनक्यारी से डूमर टोली,मुटु से हरिजन पारा,टेम्पू से टेम्पू ,
मनोरा से गड़ियोटोली ,पंडरसिली से ,पंडरसिली,मनोरा से गड़ियोटोली,चड़िया से चड़िया ,मधवा से खुखरापाठ,करदना से धसमा ,जरिया से जरिया ,लुखी से लुखी शामिल हैं। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों में ग्राम पंचायत टेम्पू से करंजटोली ,खोंगा से चर्च हाउस शामिल हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु शैक्षणिक अहर्ता 12 वीं अथवा 11 वीं बोर्ड रखी गई है। आंगनबाड़ी सहायिका हेतु 8वीं बोर्ड उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। शासन द्वारा निर्धारित मानदेय अनुसार कार्यकर्ता को 6500 रुपए मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 4500 रुपए एवं सहायिका को 3250 रुपए प्रतिमाह की दर से मानदेय दिया जावेगा। भर्ती के संदर्भ में शेष नियम शर्तें परियोजना कार्यालय के नोटिस बोर्ड या देखी जा सकती हैं। उक्त पदों पर भर्ती हो जाने के बाद परियोजना के केंद्रों की प्रशासनिक व्यवस्था और सुदृढ होगी।