हटाईं गईं बगीचा तहसीलदार ,अब इस डिप्टी कलेक्टर को दिया गया प्रभार ,जानें क्यों हुई अचानक प्रशासनिक फेरबदल

जशपुर ।जिले में प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट लाने प्रशासनिक सर्जरी जारी है। कलेक्टर ने पदस्थापना से ही विवादों में रही बगीचा तहसीलदार सुश्री कमलावती सिंह को हटा दिया है। बताया जा रहा है कि कलेक्टर ने यह कार्यवाही राजस्व प्रकरणों को लेकर सुस्ती को लेकर किया गया है, पर बात यह भी कि कलेक्टर के आदेश में प्राशसनिक कार्य सुविधा का दृष्टिकोण उल्लेखित है।

अब कमलावती सिंह अतिरिक्त तहसीलदार के रूप में उप तहसील बागबहार में पदस्थ की गई हैं, वही बगीचा तहसीलदार के रूप में डिप्टी कलेक्टर के रूप में कलेक्ट्रेट में पदस्थ प्रदीप कुमार राठिया को प्रभार दिया गया है।यहाँ बताना होगा कि पिछले दिनों बगीचा भ्रमण पर आए कमिश्नर संजय अलंग से बगीचा बार काउंसिल के अधिवक्ताओं तथा ग्रामीणों के द्वारा तहसीलदार की शिकायत की गई थी, जिसके बाद कलेक्टर ने यह कार्यवाही की है।