जिले के अंतिम पंक्ति तक शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन पहली प्राथमिकता – प्रिंयका महोबिया ,गौरेला -पेंड्रा मरवाही जिले के कलेक्टर का लिया पदभार

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। जिले में नव पदस्थ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज कलेक्ट्रेट में कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर बीसी एक्का, संयुक्त कलेक्टर वीरेंद्र सिंह एवं आनंद रूप तिवारी, जिला कोषालय अधिकारी जितेंद्र कुमार श्रीवास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपना परिचय देते हुए नए कलेक्टर का स्वागत किया।

पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर श्रीमती महोबिया ने जिले के अंतिम पंक्ति तक शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन अपनी प्राथमिकता बताई। उन्होंने कहा कि शिक्षा ,कृषि, स्वास्थ्य ,स्वरोजगार जैसे सेक्टरों में काफी कार्य करने की संभावनाएं हैं। सभी विभागों के समन्वय से टीम वर्क से यह कार्य पूरे कराए जाएंगे। उल्लेखनीय है आईएएस श्रीमती महोबिया इससे पूर्व जिला पंचायत सीईओ धमतरी के पद पर सेवाएं दे चुकी हैं। साथ ही आईएएस अवार्ड से पूर्व कोरबा जैसे बड़े जिले में अपर कलेक्टर के तौर पर उल्लेखनीय सेवाएं दे चुकी हैं।

इससे पूर्व कलेक्टर श्रीमती महोबिया ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर का अवलोकन किया। उन्होने अपर कलेक्टर एवं संयुक्त कलेक्टरों के बैठक कक्षों सहित अरपा सभा कक्ष, वीसी रूम, जिला निर्वाचन शाखा, भू-अभिलेख, नाजिर, वित्त, डीएमएफ, अधीक्षक, आवक-जावक आदि शाखाओं का निरीक्षण कर शाखा प्रभारियों से परिचय प्राप्त की।