बिलासपुर । रेलवे पुलिस ने उत्कल एक्प्रेस के एसी कोच से 45 किलो गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की कीमत करीब 4.52 लाख रुपए बताई जा रही है। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है जो ओडिशा के कटक से गांजा खरीदकर दिल्ली बेचने के लिए लिए ले जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार क्राइम स्क्वॉड ने 18477 पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस के थर्ड एसी कम्पार्टमेंट में 45 किलो गांजा की तस्करी करते युवक को गिरफ्तार किया है। जीआरपी पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 18477 पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस में गांजा तस्करी करने की सूचना क्राइम स्क्वाड टीम को मिली थी। सूचना के आधार पर ट्रेन में चढ़ कर टीम गांजा तस्कर को खोजते हुए ट्रेन के थर्ड एसी कम्पार्टमेंट में पहुंची। टीम को मिले हुलिए का एक व्यक्ति बी-3 के बर्थ नंबर 5 में बैठा हुआ मिला। पुलिस को देखकर तस्कर भागने लगा। लेकिन दोनों ओर से चढ़ी टीम ने तस्कर को दबोच लिया। टीम ने जब कम्पार्टमेंट की तलाशी ली तो दो सूटकेस में कपड़ों के अंदर छिपा कर रखा गया 45 किलो गांजा मिला।पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक 45 किलो 2 सौ ग्राम गांजा लेकर दिल्ली के लिए सफर कर रहा था। दिल्ली में यह गांजा जिसे देना था, वह रेलवे स्टेशन के पास संपर्क करता।