मुरारी महतो को कम्प्यूटर साइंस में मिली पीएचडी की उपाधि

कोरबा । शासकीय पॉलीटेक्निक कोरबा में पदस्थ मुरारी महतो ने डॉ .सीवी रमन विश्वविद्यालय ,कोटा बिलासपुर से कम्प्यूटर साइंस में पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर कॉलेज एवं कोरबा जिले को गौरवान्वित किया है।

श्री महतो ने अपना शोधाकार्य विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ .नीलम साहू के निर्देशन में पूर्ण किया । उन्होंने मोबाइल एड -हॉक नेटवर्क में डाटा की उपलब्धता बढ़ाने के लिए शोध कार्य किया ।मूलतः करतला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सलिहाभांठा ,बरपाली निवासी मुरारी महतो को एम. सी .ए एवं एम. बी. ए .के उपरांत अब पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। श्री महतो को इस अनूठी उपलब्धि पर कॉलेज परिवार ,मित्रगण ,परिजनों ,समाज एवं शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी है।