शासकीयकरण की मांग को लेकर बेमियादी हड़ताल में डटे पंचायत सचिव अब माता की शरण में ,सरकार को सद्बुद्धि देने इस जिले के सचिवों ने सौंपा ज्ञापन ,देखें पत्र ने

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज दुर्ग /कोरबा । परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण की मांग को लेकर प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव ब्लाक इकाई पाटन के बैनर तले काम बंद कलम बंद बेमियादी हड़ताल में डटे पंचायत सचिवों ने बारहवें दिन सोमवार को भी धरना स्थल में अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करने के साथ अनूठा ज्ञापन सौंपा । सचिवों ने पावन चैत्र नवरात्रि के छठवें दिन सोनपुर स्थित जय ज्वाला माई मंदिर को पत्र लिखकर पंचायत सचिवों का शासकीयकरण कराने शासन प्रशासन को सदबुद्धि देने ज्ञापन सौंपा है।

पत्र में सचिवों ने उल्लेख किया है कि वो शासन के आगे मिन्नतें करते करते थक चुके हैं। और अब केवल आपका सहारा है। हे मातारानी शासन प्रशासन को सदबुद्धि देवें और हमारी मांग को पूरा कराने की कृपा करेंगे। हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके आशीर्वाद से हमारी मांग जरूर पूरी होगी। वायरल पत्र खूब सुर्खियां बटोर रही। ज्ञात हो कि जनघोषणा पत्र में शामिल किए जाने एवं पंचायत मंत्री के आश्वासन के बाद भी परिवीक्षा अवधि पूरा कर चुके पंचायत सचिवों के शासकीयकरण नहीं किए जाने से आक्रोशित प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ के आवाह्न पर पंचायत सचिव 16 मार्च से काम बंद कलम बंद बेमियादी हड़ताल में हैं। जिसकी वजह से मनरेगा,जन्म-मृत्यु पंजीयन,राशनकार्ड, प्रधानमंत्री आवास,पेंशन,पेयजल व्यवस्था,शौचालय निर्माण,वन अधिकार पट्टा वितरण व आदि निर्माण कार्य समेत शासन की महत्वाकांक्षी योजनाएं ठप पड़ गई हैं।वित्तीय वर्ष का अंतिम माह होने से लेखा-जोखा कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित हैं।