कोरबा । पर्वतवासिनी माँ मड़वारानी मंदिर के ऊपर किसी भी मंदिर के पुजारी की संदिग्ध मौत नहीं हुई है वहाँ रविवार को सुबह 7 बजे नारियल फोड़ कर मंदिर के बाहर प्रसाद वितरण कर सेवक का काम करने वाले मंगल सिंह कंवर झीका वाले 55 वर्ष की नहाने के बाद बोर घर में अपनी कपड़ा धोते समय अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हुई है।
उस समय मंगल सिंह टेंट में काम करने वाले कर्मचारी एवं बोर से पानी भरने वाले सेवक के कई लोग सुबह बोर घर में नहा रहे थे उनके अटैक आने पर तत्काल 112 को बुलाकर कोरबा अस्पताल भेजा गया जहाँ डाक्टरों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया मंगल कंवर झीका वाले की मृत्यु हार्ट अटैक से ही हुई वह नवरात्रि पर्व पर बाहर कामों के लिए सेवादार का काम करता था वह मंदिर का पुजारी नहीं था।