दिल्ली । एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर एक अप्रैल से सफर करना महंगा हो गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 1 अप्रैल से टोल टैक्स (Toll Tax) बढ़ा दिया है। अलग-अलग श्रेणी के वाहनों को पहले के मुकाबले पांच से 15 फीसद तक अधिक शुल्क देना पड़ेगा। वहीं, कम दूरी के लिए 10 फीसदी तक अतिरिक्त शुल्क देना होगा। दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-हिसार, दिल्ली-आगरा, दिल्ली-बुलंदशहर और दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर भी टोल टैक्स बढ़ा है।
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के टोल फीस में 18% तक की वृद्धि की गई है। वहीं कुडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे की टोल की कीमत में 5 से 7 प्रतिशत तक की वृद्धि की जायेगी, टोल की कीमत 35 से 105 रुपये तक होगी। यह टोल फीस भारी वाहनों के लिए अलग हो सकती है।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहनों पर 685 रुपये, हल्के व्यावसायिक वाहन पर 1090 रुपये, बस-ट्रक पर 2195 रुपये, भारी निर्माण कार्य मशीन पर 3365 रुपये और बड़े आकार वाहन पर 4305 रुपये टोल टैक्स लगेगा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हल्के मोटर वाहन पर 655 रुपये, हल्के व्यावसायिक वाहन पर 1035 रुपये, बस-ट्रक पर 2075 रुपये, भारी निर्माण कार्य मशीन पर 3170 रुपये और बड़े आकार वाहन पर 4070 रुपये टोल देना होगा।
यमुना एक्सप्रेसवे टोल टैक्स
यमुना एक्सप्रेसवे पर ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 165 किमी की एक तरफ यात्रा करने पर कार पर 437 रुपये देने होते हैं। वहीं, हल्के मालवाहक वाहन को 684 रुपये, ‘सिक्स एक्सल’ वाहन को 1394 रुपये, अत्याधिक भारी वाहन को 2729 रुपये टोल टैक्स है। इतना ही नहीं टोल टैक्स के नए रेट से टू- थ्री व्हीलर और ट्रैक्टर को फ्री रखा गया है।
मथुरा से गुजरने वाले वाहन
दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मथुरा पड़ता है। यहां दो टोल प्लाजा हैं। महुअन और कोसीकलां-हरियाणा बॉर्डर पर होडल टोल नाका है। कार-जीप-हल्के वाहनों को एक तरफ के लिए 100 रुपये और दोनों तरफ के लिए 150 रुपये देने होंगे. हल्के व्यावसायिक वाहन-मिनी बस एक तरफ 160 रुपये और दोनों तरफ के लिए 240 रुपये देने होंगे. ट्रक-बस एक साइड 335 रुपये और दोनों तरफ 500 रुपये देने होंगे. भारी वाहनों के लिए एक तरफ का 525 रुपये और दोनों तरफ का 785 रुपये देने होंगे. बड़े वाहनों के लिए एक तरफ का 640 रुपये और दोनों तरफ का 955 रुपये देने होंगे. लोकल कार 330 रुपये देने होंगे।
बाराबंकी से गुजरने वाले वाहन
बाराबंकी के शाहपुर टोल प्लाजा पर गुजरने वाले वाहनों को 5 से 10 रुपये अधिक शुल्क देना पड़ेगा. कार जीप सहित अन्य छोटे वाहन चालक फास्टैग से 40 रुपये देना होगा। मासिक पास वालों 1280 रुपये पड़ेगा। बस ट्रक टोल में भी 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। नई टोल टैक्स प्रणाली वर्तमान में फास्टैग प्रणाली के माध्यम से टोल टैक्स की वसूली की जाती है, लेकिन इसकी जगह पर एक न्यु सिस्टम जल्द ही लाया जा सकता है। केंद्र सरकार GPS आधारित टोल टैक्स कलेक्शन सिस्टम शुरू करने की योजना बना रही है।