जींस, अंडरगारमेंट के अंदर बनी पॉकेट और टोपी के अंदर छिपाकर ला रहे थे 2.28 करोड़ के 4.2 किलोग्राम गोल्ड डस्ट ,कस्टम के चढ़े हत्थे

मुंबई । कस्टम डिपार्टमेंट के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। यहां सीमा शुल्क अधिकारियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 18 मई को मस्कट से आने वाले एक भारतीय नागरिक से 2.28 करोड़ रुपये को 4.2 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है। मुंबई कस्टम अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक यात्री ने जींस, अंडरगारमेंट के अंदर बनी पॉकेट और टोपी के अंदर सोना छिपाया हुआ था।

अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक यात्री ने सोने को डस्ट को छुपा रखा था। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान उन्हें यात्री पर शक हुआ था। जिसके बाद उन्होंने उसकी तलाशी ली तो उन्हें जींस, अंडरगारमेंट और टोपी के अंदर से करीब 4.2 किलोग्राम से ज्यादा की सोने की डस्ट मिली. उन्होंने बताया कि मिली हुई डस्ट की कीमत 2.28 करोड़ रुपये के लगभग है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।

30 लाख रुपये की अवैध तस्करी अधिकारियों ने किया नाकाम

इससे पहले मुंबई में सीमा शुल्क अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर अवैध रूप से आपूर्ति की जा रही 30 लाख रुपये सिगरेट जब्त की थी। सीमा शुल्क अधिकारी ने बताया था कि उन्होंने धारा 110 के तहत 2,000 डिब्बों में पैक 4 लाख सिगरेट जब्त की थी। साथ ही बताया कि कुल 2,000 अवैध सिगरेट के कार्टन लंदन जाने वाले निर्यात शिपमेंट में पाए गए थे। अधिकारी ने कहा, खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए कि निर्यात शिपमेंट में गलत घोषणा और छुपाकर सिगरेट की तस्करी का प्रयास किया जा रहा था। इस मामले से पहले अधिकारियों ने 46 लाख रुपये की अवैध तस्करी को नाकाम किया था। तस्करों ने सिगरेट, आईफोन और सोने की तस्करी की थी।