बिजली समस्या से अबतक नही उबर पाया रामपुर विधानसभा क्षेत्र : अब बिजली की समस्या चुनाव पर दिखायेगा अपना असर, विभागीय अधिकारियों को नही है लोगों के समस्या की परवाह

कोरबा । दशकों से रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण बिजली की भारी समस्या से जूझ रहे हैं। यहां जैसे ही गर्मी का महीना प्रारंभ होता है वैसे ही बिजली की आएदिन कटौती शुरू हो जाती है। यही नही, यह कटौती दिन के साथ रातों में भी की जाती है।

बारिश शुरू होते ही ज्यादातर लोग घरों में कैद हो जाते हैं। ऐसे में सर्वाधिक जरूरत होती है तो वह है बिजली की। वहीं यदि बिजली गुल हो जाए तो परेशानी आना लाजमी है। बारिश का दौर शुरू होते ही बिजली विभाग स्वयं ही बिजली काट देता है। हादसों की आशंका से घिरा बिजली विभाग बताता है कि सुरक्षा कारणों से ऐसा किया जाता है। विद्युत विभाग के जिम्मेदार अभियंताओं की लापरवाही का खामियाजा रामपुर सहित आसपास के दर्जनों गांवों की आम जनता को मजबूरन भुगतना पड़ रहा है। जब भी बारिश का दौर शुरू होता है, तभी से बिजली व्यवस्था डगमगा जाती है।

यहां बताना होगा कि, विधायक ननकीराम कंवर के विधानसभा क्षेत्र रामपुर में दशकों से बिजली कटौती कोई आम बात नही है। यहां साल में गर्मी से लेकर बरसात भर बिजली की भारी समस्या बनी रहती है। ग्रामीण जन रात भर चैन की नींद नही सो पाते। वहीं साल में कइयों की अंधेरे में सर्पदंश से मृत्यु भी होती है।

आपको बता दें कि गर्मी के महीने में दिनभर बिजली की कटौती कर पेड़ों की कटाई की जाती है जिससे बरसात के समय कोई परेशानी न हो किंतु गर्मियों में बिजली दिनभर काटने के बाद भी बरसात में लोगों को बिजली नही मिलती। इसका एकमात्र कारण बिजली विभाग के दफ्तर में एयर कंडीशनर कमरे में कुर्सी पर बैठे भ्रष्ट अधिकारी ही हैं। स्वयं कमरे में आराम फरमाते हैं पर भोलेभाले ग्रामीणों की समस्या से कोई सरोकार नही।

बीते 10 वर्ष में अभी तक एक भी वर्ष ऐसा नही गया है कि पूरी बिजली मिली हो। थोड़े से वृक्ष के पत्ते के हिलने मात्र से ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली तत्काल काटे जाते हैं, जबकि शहरी क्षेत्रों में पूरी बिजली दी जाती है। मामला रामपुर क्षेत्र का है। यहां बिजली की समस्या को देखते हुए 11kv तथा 33kv ट्रांसफ़ारमर लगाकर सबस्टेशन बनाया गया है जहां 33kv की लाईन रायगढ़ से चपले-खरसिया-एडु और बर्रा होते हुए रामपुर तक पहुंचती है। जहां हमेशा बिजली तारों में फाल्ट रहती है। सबस्टेशन में बैठे ओपरेटरों की मानें तो 33kv बिजली बंद बताई जाती है। करतला से सीधे रामपुर बिजली आयी हुई है जहां से रामपुर में बहुत कम बिजली मिलती है। आज शाम हुए मध्यम बारिश में रायगढ़ जिले की बिजली बंद की गई और जब करतला लाइन के बारे पता किया गया तब तार पर पेड़ टूटने की बात कही गयी। आखिर कबतक ग्रामीणों की जिंदगी के साथ ऐसा खिलवाड़ होगा।

वहीं इस बार विधानसभा चुनाव में बिजली समस्या को लेकर ग्रामीण काफी नाराज हैं तथा इस समस्या का चुनाव पर काफी भारी प्रभाव पड़ने जा रहा है। दशकों से बिजली समस्या से रामपुर क्षेत्र का न उबर पाना एक बहुत बड़ी बात है। यह बिजली की समस्या चुनाव पर काफी प्रभाव डालने वाली है।