अग्निकांड: मृतकों को परिजनों को मिलेंगे 4 लाख,घटना का जायजा लेने पहुंची सांसद ने की घोषणा,घटना पर जताया दुख

कोरबा। टीपी नगर में भीषण अग्निकांड के तीसरे दिन बुधवार को सांसद ज्योत्सना महंत दुर्घटनास्थल पहुंची।जहां मौके का निरीक्षण किया।इस भीषण अग्निकांड में 3 लोगों की मौत हो गई थी।इतना ही नहीं कई दुकानें जलकर खाक हो गई थीं।

मालूम हो कि दो दिन पहले हुए ट्रांसपोर्ट नगर स्थित इंदिरा कमर्शियल कंपलेक्स में भीषण अग्निकांड हुआ था।कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यापारियों से मुलाकात कर नुकसान का जायजा लिया।
सांसद के निरीक्षण के दौरान कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद समेत कई कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।मीडिया से चर्चा करते हुए सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि कोरबा के इतिहास में यह इस तरह की पहली घटना है। वहीं उन्होंने इस हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस निरीक्षण के बाद कोरबा सांसद निजी अस्पताल में उपचार करा रहे घायलों से मुलाकात भी की।