कोरबा । सिटी कोतवाली थाना के ठीक सामने संचालित शासकीय प्राथमिक शाला कोरबा टाउन में ताला तोड़कर चोरी हो गई।जानकारी के मुताबिक वैभव लक्ष्मी महिला कल्याण समिति तुलसी नगर, वार्ड 2 के द्वारा शासकीय टाउन स्कूल में मध्यान्ह भोजन वितरण का कार्य किया जाता है।
शासकीय टाउन स्कूल, जो कि कोतवाली के सामने स्थित है, में शाला दिनांक 16.06.2023 से प्रारंभ होने वाली थी जिसे कि शासन द्वारा बढ़ाते हुए 25.06.2023 कर दिया गया। समिति द्वारा मध्यान्ह भोजन की पूर्व तैयारी कर ली गई थी। मध्यान भोजन में लगने वाली समस्त सामग्री राहर दाल, मटर, काबुली चना, शक्कर, तेल, खैरी चना, चावल बारीक, ( 16 क्विंटल, 32 बोरी), मिक्स दाल, लकड़ी, सिलेंडर, वजन करने वाला इलेक्ट्रीक तराजू आदि सामान संग्रह करके रख लिया गया था।
21.06.2023 को समिति को सूचना मिली कि स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ है एवं उसमे रखे राशन सामान सहित सिलेंडर, लकड़ी व अन्य सामान नदारद है। उनकी चोरी कर ली गई है। इसकी सूचना प्रधान पाठक व सीएसी अधिकारी मनीष को फोन को माध्यम से दिया। सभी स्टाफ सहित 11 बजे स्टोर रूम पहुँचे तो देखा कि सामान बिखरा हुआ है एवं चंद लकड़ी को छोड़कर कुछ नहीं है। बच्चों हेतु मध्यान्ह भोजन के लिए रखी सामग्री चावल (16 क्वींटल 32 बोरा, 50 केजी का), दाल, शक्कर, तेल, चना, सिलेंडर, लकड़ी सहित उक्त स्टोर रूम में रखे सामान की चोरी की शिकायत दर्ज करते हुए जल्द से जल्द पतासाजी करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करने की रिपोर्ट वैभव लक्ष्मी महिला कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती इंदु सिंह ने कोतवाली में दर्ज करा दिया है। धारा 457,380 भादवि के तहत अज्ञात चोर के विरुध्द जुर्म दर्ज किया गया है।