एनएच मामले में रामपुर विधायक ननकीराम भड़के -बोले गलत करेंगे तो कलेक्टर भी मार खाएंगे,देखें वीडियो

कोरबा । राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)149 बी के उरगा -चाम्पा फोरलेन सड़क निर्माण में मुआवजा लेने के बाद भी राइस मिल तोड़े जाने का विरोध किए जाने के आरोपों के बीच पूर्व गृहमंत्री रामपुर विधायक ननकीराम कंवर का बड़ा बयान आया है।उन्होंने कहा है कि अब अगर इस प्रक्रिया में कोई गलत करेंगे और गलत पाए जाने के बाद भी उन्हें छोड़ा गया तो कलेक्टर भी अगर आएंगे तो मार खाएंगे। श्री कंवर के बयान का वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर हड़कम्प मच गया है।

श्री कंवर ने मीडिया कर्मी को दिए एक बयान में कहा है कि एक तो गलत नोटिस दी गई और उसके बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। जनता अगर अनजाने में एक गलती कर दे तो कार्रवाई से नहीं चूकते। नेता प्रतिपक्ष के मकान को भी नियम विरुद्ध तोड़ने का नोटिस दिए हैं। श्री कंवर ने कहा है कि उनके राइस मिल में अभी भी कुछ सामान (टीन ,भूंसी व अन्य) हैं जिन्हें हटाने नए मिल के शिफ्टिंग के लिए15 दिन की मोहलत मांगी गई थी। लगभग हटा लिया है। एनएच के अधिकारी उनके व ग्रामीणों के मकानों को तोड़ने 5 दिन भी नहीं रुके। नियम विरुद्ध मनमाने नोटिस देकर तोड़ने आमादा हुए। जिसका उन्होंने विरोध किया था । उन्होंने कहा कि अगर एनएच के ठेकेदार के कर्मी मनमानी पर उतरे तो वे उन्हें सबक सिखाने पीछे नहीं हटेंगे।