अग्निकांड में दोषी ठहराए गए व्यवसायी,हुए आक्रोशित,किया पैदल मार्च,आज करेंगे विरोध प्रदर्शन

कोरबा। जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय चेंबर भवन में गुरुवार को हुई व्यवसायियों की बैठक में अग्निकांड के लिए दोषी बताए जाने का विरोध किया। जांच टीम ने बुधवार को जांच के बाद कहा था कि घटना में व्यवसायियों की लापरवाही भी सामने आ रही है। लोगों के आवाजाही के लिए बनाए गए रास्ते को भी बंद कर दिया है, जिसके कारण आग तेजी से फैली। बैठक के बाद व्यवसायियों ने चेंबर भवन से टीपी नगर तक पैदल मार्च किया।

व्यवसायियों की में शुक्रवार को कलेक्टर संजीव कुमार से मिलने का निर्णय लिया। चेंबर के अध्यक्ष योगेश कुमार जैन का कहना है कि अग्निकांड में दुकानों के जलने से भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस वजह से आगे व्यवसायियों को राहत मिलनी चाहिए। बिल्डिंग की भी जांच हो चुकी है। अब नए सिरे से भवन को ठीक करने के बाद ही कोई भी दुकान का संचालन हो सकता है। कलेक्टर ने एसडीएम सीमा पात्रे की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच टीम बनाई है। बुधवार को जांच टीम ने पाया कि आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट ही है। जांच टीम अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को देगी। निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल का कहना है कि शुक्रवार को दोपहर 3.30 बजे व्यवसायी सुभाष चौक से विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर से मिलेंगे।