कोरबा।अमन चैन की नगरी औद्योगिक जिला कोरबा की शांत फिजा को डीजल चोर सरगना अशांत करने पर तुले हैं।
एसईसीएल कुसमुंडा खदान में डीजल चोरों का आतंक और दुस्साहस इस कदर बढ़ गया है कि खदान की सुरक्षा में नियोजित
सुरक्षाकर्मी व कर्मचारी भी महफूज नहीं ।
एक ऐसा ही मामला एसईसीएल कुसमुंडा खदान से सामने आया है ,जहां एसईसीएल एवं त्रिपुरा स्टेट राइफल्स की टीम के जवानों द्वारा डीजल चोरी में प्रयुक्त टैंकर पकड़े जाने से आक्रोशित डीजल चोर ने खुलेआम एस्सेल त्रिपुरा स्टेट राइफल्स की टीम में शामिल अधिकारियों व जवानों को धमकी दी है। डीजल चोर सरगना के गुर्गे ने स्थानीय नेताओं व अधिकारियों की हरी झंडी मिलने की बात कहते हुए डीजल चोरी नहीं करने देने पर उनके जरिए जबरन मुद्दा बनाकर खदान बंद करा देने की धमकी भी दी है। घटना के बाद क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एसईसीएल कुसमुंडा ने कुसमुंडा थाना प्रभारी को पत्र लिखकर सम्बंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।खुलेआम हो रही डीजल चोरी ने विपक्ष को एक बार फिर घरने का अवसर दे दिया है।
क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र की थाना प्रभारी कुसमुंडा के नाम जारी शिकायत पत्र ने खलबली मचा दी है। जिसमे सम्पूर्ण घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि दिनांक 20 /07 /2023 बीती रात्रि लगभग 10:45 बजे शिफ्ट इंचार्ज जयनारायण यादव ,प्रबंधक (खनन) कुसमुंडा परियोजना द्वारा मोबाईल के माध्यम से क्यूआरटी टीएसआर को सूचित किया गया कि बरकुटा फेस में डीजल टैंकर के माध्यम से चोरी हो रही है। जिस पर तत्काल क्यूआरटी ,त्रिपुरा स्टेट रायफल्स के जवानों ने दबिश देते हुए एक डीजल टैंकर क्रमांक सीजी 12 बीएफ 7159 को सीजी 12 बीएफ 7159 को
डीजल चोरी करते देखा । पीछा करने पर टैंकर चालक मौके से टैंकर सहित भाग निकला। आगे पीछा करने पर उक्त टैंकर द्वारा मेसर्स केडी ट्रांसपोर्ट की गाड़ी क्रमांक सीजी 12 एस 2198 में अविनाश नाम के व्यक्ति द्वारा डीजल डालते पकड़ा गया। जांच से पता चला कि टैंकर मालिक अभिषेक आनंद है। पूछताछ करने पर अरविंद जो केडी ट्रांसपोर्ट में बतौर मुंशी है उसके द्वारा धमकी दिया जाने लगा। साथ ही मामले का थाने पर रिपोर्ट करने के विरोध में त्रिपुरा स्टेट राइफल्स एवं एसईसीएल से विभागीय सुरक्षा अधिकारियों व जवानों को गाली गलौज करते हुए खदान बंद करने की धमकी दिया गया I मामले में कुसमुंडा पुलिस ने टैंकर वाहन को जप्त कर लिया है।घटना के बाद क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एसईसीएल कुसमुंडा ने कुसमुंडा थाना प्रभारी को पत्र लिखकर डीजल चोरी में लिप्त अरविंद एवं अन्य व्यक्तियों के साथ टैंकर के मालिक तथा ट्रांसपोर्ट कंपनी पर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत की
प्रतिलिपि एसपी एवं महाप्रबंधक कुसमुंडा क्षेत्र सहायक कमांडेंट ,टीएसआर कैम्प कुसमुंडा को दी गई है।
किसके शह पर चल रहा डीजल चोरी का खेल ?
कोयलांचल में डीजल ,कोयला की चोरी कोई नई बात नहीं है।कड़ाई पर कुछेक समय के लिए भले ही यह काला कारोबार थम जाता है ,लेकिन नए चेहरों के साथ पुनः दोगुनी रफ्तार से एसईसीएल की संपत्ति को लूटने का खेल शुरू हो जाता है। घटना के बाद लोगों के मन में यह सवाल कौंध रहा है कि डीजल कोयला चोरी पर पूर्ण रूप से लगाम लगाए जाने के दावों के बीच आखिर किसकी शह पर खुलेआम डीजल चोरी हो रही ?क्या केवल कागजों में ही कोयला डीजल चोरी का काला कारोबार बंद हुआ है।