कोरबा में कुदरत को चुनोती ,हादसों से लोग नहीं ले रहे सबक ,देवपहरी जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए जांजगीर के शिक्षक की मौत ,बुलाई गई एनडीआरएफ की टीम

कोरबा ।आज देवपहरी (गोविंद झूंझ ) जल प्रपात में पिकनिक मनाने आये अलकतरा जांजगीर से आये सत्यजीत राहा नामक व्यक्ती की गहरे पानी में डूबने मौत हो गई। लेमरू पुलिस एवं कोरबा से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है।

शुक्रवार को चांपा जांजगीर जिले के डीएवी स्कूल के 3 शिक्षक सत्यजीत रहा 54 वर्ष आयुष जैन 25 वर्ष और एक अन्य तीनों पिकनिक मनाने क्यों पहले पहुंचे थे इसी बीच सत्यजीत रहा नहाने के लिए पानी उसके बाद गहरे पानी में समा गया उसके साथ आए 2 शिक्षक समझ नहीं आया। जून से लेकर 15 अक्टूबर तक को प्रतिबंधित कर दिया जाता है बावजूद इसके मनाने लोग यहां पहुंचते हैं और गहरे पानी में नहाने चले जाते हैं इसकी वजह से आईडी हादसे हो रहे हैं कुछ दिन पहले जांजगीर-चांपा जिले से आए 4 वाक्य गहरे पानी में फस गए थे उन्हें घंटों मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। आज फिर से उसी क्षेत्र से आए लोगों के साथ हादसा हो गया। पानी काफी गहरा होने की वजह से इंडिया रेप की टीम को ढूंढने में तकलीफ हो रही है।