EXAM BREAKING : बीए-बीकॉम और बीएससी के पेपर अपलोड, 26 दिसंबर तक जमा करना है उत्तर पुस्तिका

इंदौर  संक्रमित और कंटेंटमेंट इलाके में होने की वजह से यूजी फाइनल ईयर की परीक्षा से वंचित रहने वाले विद्यार्थियों को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) ने आखिरी मौका दिया है। मंगलवार को इन विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा रखी। सुबह दस बजे विश्वविद्यालय प्रशासन ने ओपन बुक पध्दति के तहत पेपर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। अब विद्यार्थियों को लिखित जवाब देकर पांच दिनों के भीतर उत्तर पुस्तिका जमा करना है। विश्वविद्यालय ने 26 दिसंबर तक का समय रखा है। उत्तर पुस्तिका अपने-अपने कॉलेजों में जमा करने के निर्देश दिए है।

बीए, बीकॉम, बीकॉम (आनर्स), बीएससी, बीएससी इन होम साइंस फाइनल ईयर की ओपन बुक पध्दति से सितंबर में परीक्षा करवाई थी, लेकिन संक्रमित और कंटेंटमेंट इलाकों में होने से हजारों की संख्या में विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाए। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर विवि ने इनकी विशेष सप्लीमेंट्री परीक्षा रखी है। वेबसाइट पर पेपर अपलोड किए है। विद्यार्थियों को 16-16 पन्न्ों में सभी प्रश्नों का जवाब लिखाना है। उत्तर पुस्तिका को 26 दिसंबर शाम पांच बजे तक जमा करना है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेजों से कॉपियां 28 दिसंबर तक बुलवाई है। उसके बाद इनका मूल्यांकन किया जाएगा।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी का कहना है कि विशेष पूरक यानी सप्लीमेंट्री परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या कम है। 15-20 दिन के भीतर रिजल्ट जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉलेजों से इंटरनल मार्क्स बुलवाए हैं। इन विद्यार्थी की मार्कशीट भी 15 जनवरी तक कॉलेजों में भिजवाई जाएगी। उधर पुराने रुके परीक्षा परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। मूल्यांकन केंद्र को निर्देश दे दिए हैं।