वर्ष 2019 में प्रदूषण के कारण भारत में हुई 16 लाख 70 हजार लोगों की मौत: रिपोर्ट

भारत में जहरीली हवा ने 2017 के मुकाबले 2019 में कहीं अधिक लोगों की जान ले ली। यह बात लैंसेट ने सरकार की ओर से मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कही। इसके अनुसार साल 2019 में देश में 16 लाख 70 हजार लोगों की मौत प्रदूषण की वजह से हुई। इस साल देश में हुई कुल मौतों का यह 18 फीसद है। वहीं, साल 2017 में यह आंकड़ा 12 लाख 40 हजार (12.5 फीसदी) था।

इस संबंध में किए गए विश्लेषण में पाया गया कि प्रदूषण से क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी बीमारियां, श्वसन तंत्र में संक्रमण, फेफड़े का कैंसर, हृदय की बीमारियां, स्ट्रोक, डायबिटीज, नियोनेटल डिसऑर्डर और मोतियाबिंद जैसी समस्याएं हुईं। प्रदूषण के कारण 2019 में होने वाली मौतें से भारत को आर्थिक झटका भी लगा है। रिपोर्ट के अनुसार इस साल भारत की जीडीपी में 1.36 फीसदी का नुकसान हुआ।