जिले में अप्रिय और अपराधिक घटनाओं को रोकने सूचना तंत्र करे विकसित, सिगड़ी में कोयला जलाने से शहर में फैलने वाले धुंए को रोकने कार्ययोजना करें प्रस्तुत

जिले में अप्रिय और अपराधिक घटनाओं को रोकने सूचना तंत्र करे विकसित,
सिगड़ी में कोयला जलाने से शहर में फैलने वाले धुंए को रोकने कार्ययोजना करें प्रस्तुत
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे दिए निर्देश

कोरबा  :- जिले में अपराधिक घटना क्रमों और अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन सतर्क और गंभीर है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में गैर-कानूनी अप्रिय घटनाओं को रोकने तथा पुलिस प्रशासन को सतर्क होकर अपराधों और धार्मिक तनाव को रोकने के प्रयास करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने कोरबा शहर में सिगड़ी में कोयला जलाने से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए भी अहम कदम उठाया है। उन्होंने सिगड़ी में कोयला जलाने से फैलने वाले धुंए को रोकने पर्यावरण विभाग को कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश भी बैठक में दिए। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने राजस्व विभाग, खनिज विभाग, आबकारी तथा पुलिस विभाग को अवैध खनिज परिवहन और गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को राजस्व हानि संबंधी गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संयुक्त रूप से पुलिस, खनिज और परिवहन विभाग को ओव्हर लोडिंग और अवैध परिवहन पर कार्रवाई करने और राजस्व वसूलने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा, नगर निगम आयुक्त श्री एस. जयवर्धन, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया, डिप्टी कलेक्टर सहित सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती कौशल ने जिले में गैर कानूनी कामों और अपराधिक घटनाओं को रोकने पिछले दो साल में हुए अपराधिक घटनाओं का विश्लेषण करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। उन्होंने कहा कि घटनाओं का विश्लेषण करके संभावित अपराधों को रोका जा सकेगा। कलेक्टर ने सूचना तंत्र विकसित करने के लिए कार्ययोजना बनाकर लोगों की जानकारी इकट्ठा करने के निर्देश की बैठक में दिए। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा ने कहा कि अपराधों को रोकने पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। कलेक्टर ने बैठक में अवैध रूप से खनिज परिवहन पर लगाम कसने और राजस्व वसूली तेज करने राजस्व, खनिज, परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने ओव्हर लोडिंग, ओव्हर हाईट, परमिट से संबंधित प्रकरणों पर कार्रवाई करने के निर्देश बैठक में दिये। कलेक्टर ने जिले में अवैध शराब बिक्री रोकने और राजस्व हानि को कम करने कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश भी बैठक में अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने दुकानवार राजस्व वसूली की कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन करने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने बैठक में कोरोना टीकाकरण से संबंधित किए जा रहे स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियों की जानकारी भी ली। कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण को रोकने ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोरोना टेस्ट करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कोरोना पाॅजिटिव मरीज के प्राथमिक संपर्क में आने वाले सभी लोगों का कोरोना जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि कोविड अस्पतालों में भोजन व्यवस्था करने वाले होटल संचालकों का लंबित राशि का भुगतान तत्काल किया जाए। उन्होंने कोविड अस्पतालों में आॅक्सीजन सप्लाई करने वाले एजेंसी के बिल का भी भुगतान तत्काल करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने कोरबा शहर में सिगड़ी में कोयला जलाने से फैलने वाले धुंए को रोकने व्यापक कार्ययोजना प्रस्तुत करने खाद्य और पर्यावरण विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने शहर के लोगों को कोयले के धुएं से राहत दिलाने खाना बनाने के लिए कोयले के बदले केवल गैस सिलेंडर उपयोग करवाने कार्ययोजना बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।