हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । पोंडी उपरोड़ा बीईओ ए के चंद्राकर के नेतृत्व में 21 सितंबर को विकासखण्ड स्तरीय टी .एल.एम.एवं कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।विकासखण्ड स्तरीय प्रदर्शनी में 26 टीमों ने भाग लिया ,जिसमें प्रतिभागी बच्चों के साथ शिक्षक उत्साहपूर्वक शामिल हुए। सभी टीमों ने प्रदर्शनी में अपने उत्कृष्ट कला कौशल का परिचय देते हुए खूब प्रशंसा बटोरी ।

प्रदर्शनी के निर्णायक दल में योगेश कुमार सोनार व्याख्याता शा.उ.मा.वि .गुरसियां ,श्रीमती तान्या घोष व्याख्याता शा.उ.मा.वि .माचाडोली ,नंद कुमार राज सीएसी पोंडी उपरोड़ा ,पीला साव सीएसी लेपरा एवं शारदा तेलासी सीएसी बनखेता रहे। सर्वप्रथम बीईओ अशोक कुमार चंद्राकर ,बीआरसी गुलाबदास महंत ने सभी स्टालों का अवलोकन करते हुए प्रदर्शनी में लगाए गए
टी .एल.एम.एवं कबाड़ से जुगाड़ के संबंध में बच्चों व शिक्षकों से जानकारी ली ।


तदोपरांत निर्णायक दल द्वारा टी .एल.एम.एवं कबाड़ से जुगाड़ के प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिसमें प्राथमिक स्तर से कबाड़ के जुगाड़ में प्रथम स्थान पर प्राथमिक शाला जटगा रहे ,जिसने अनुपयोगी चीजों से निर्माण कर सबका दिल जीत लिया। दूसरे स्थान पर प्राथमिक शाला मेरई (कछुआ खरगोश ) रहे। माध्यमिक स्तर में माध्यमिक शाला कोडगार (हाथी फूलदान) प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर माध्यमिक शाला कटोरी नगोई (प्रकृति)रहे। इसी प्रकार से टीएलएम में प्राथमिक स्तर से प्राथमिक शाला जुराली (संख्या ज्ञान )प्रथम स्थान पर रहे। प्राथमिक शाला कटोरी नगोई (श्वसन तंत्र )द्वितीय स्थान पर रहे। माध्यमिक स्तर से माध्यमिक शाला गुडरुमुड़ा प्रकाश संश्लेषण ,स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर शानदार प्रदर्शनी प्रस्तुत कर प्रथम स्थान पर रहे। माध्यमिक शाला कस्तूरबा गांधी पोंडी उपरोड़ा (उपसर्ग ,प्रत्यय )द्वितीय स्थान पर रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को बीईओ अशोक कुमार चंद्राकर बीआरसी गुलाब दास महंत एवं निर्णायक दल के द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया।