गौरेला पेंड्रा मरवाही: पंचायत प्रस्ताव के बदले 1 लाख रुपए की मांग कर रही सचिव गीता मार्को

जीपीएम । पंचायत सचिव प्रस्ताव के बदले लाखो रुपए की मांग कर रही ,आपको बता दे की मरवाही जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पथर्रा की सचिव गीता मार्को जो की गले तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, सीसी रोड घोटाला, पंचायत के अनेक कार्यों में घोटाला कर चुकी सचिव अब खुलेआम एक ग्राम सभा प्रस्ताव के एवज में 1 लाख की मांग कर रही है ।

बता दें कि इसी ग्राम सभा प्रस्ताव के एवज में 3 महीने पूर्व गीता मार्को के द्वारा 50 हजार की मांग आवदेनकर्ता से की गई थी, परंतु उक्त मामले में आवेदन कर्ता के द्वारा DRDA में इसको लिखित शिकायत की गई थी जिसके बाद सचिव द्वारा तत्काल आवेदक को ग्राम सभा प्रस्ताव दिया गया था…परंतु शिकायत की कार्यवाही को ठंडा देख पुनः सचिव ने 3 दिन बाद आवेदक से 1 लाख की मांग की परंतु आवदेन ने देने से इंकार कर दिया ।
जिसके बाद सचिव ने द्वेष की भावना से ग्रशित होकर और पैसे नही मिलने से नाराज होकर दिए गए एनओसी के विपरीत खनिज विभाग में जाकर आपत्ति पत्र देकर कार्य पर आपत्ति दर्ज कराई गई…जिससे की आवेदन कर्ता का कार्यालीन कार्य रोक दिया गया है और खनिज विभाग द्वारा फिर से एनओसी की मांग की जा रही है ।।जबकि सचिव की लाखो रुपए की मांग से आज पीड़ित डर डर की ठोकरें खाने को मजबूर है ना ही उसे प्रस्ताव मिल रहा है ना ही सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है ।
वही इस मामले में खनिज विभाग द्वारा भी आवेदक को प्रताड़ित किया जा रहा है क्योंकि अगर आवेदक ने 1 बार ग्राम सभा प्रस्ताव लाकर जमा कर दिया है , पुनः उसी कार्य के किए प्रस्ताव की मांग करना ,कहीं न कहीं आवेदक को आर्थिक , मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने की साजिश है । वहीं इस मामले में आवेदक ने बताया की लगातार 6 महीनो से डर डर की ठोकर खाकर मानसिक रूप से तनाव से जूझ रहा हूं। वही इस मामले की पूरी जानकारी जिला प्रशासन को भी मौखिक रूप से दी गई है परंतु उसमे भी कुछ नही हो रहा है। इस पूरे मामले में पीड़ित ने कहा की मुझे मानसिक , और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है मैं जल्द ही इस मामले में हाई कोर्ट में याचिका दायर कर न्याय की मांग करूंगा।