कोरबा जिले के समस्त थाना, चौकी, पुलिस सहायता केंद्र में बीट प्रणाली को किया जा रहा और भी सशक्त….पुलिस विभाग द्वारा नागरिकों को दी जा रही जानकारी

कोरबा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक श्अभिषेक मीना सर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर सर के विशेष दिशा निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रामगोपाल करियारे और पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी व स्टाफ के द्वारा अपराधियों के अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु सतत अपराधियों, असामाजिक तत्वों, बदमाशों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है वही इन तत्वों पर निगरानी रखने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं इसी कड़ी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर समस्त थाना, चौकी, पुलिस सहायता केंद्र में बीट प्रणाली को और भी सशक्त किया गया है।


इसके तहत थाना चौकी क्षेत्र को अलग-अलग छोटे-छोटे क्षेत्रों में विभाजित कर अनुभवी पुलिस अधिकारी के सुपर विजन एवं निगरानी में रखते हुए क्षेत्र के प्रत्येक घरों की सुव्यस्थित जानकारी रखते हुए निवास करने वाले नागरिकों की जानकारी पुलिस विभाग द्वारा संधारित की जा रही है वही बाहर से आने वाले लंबे समय से रुकने वाले मुसाफिरों के संबंध में भी जानकारी थाना चौकी क्षेत्र को प्रदाय किए जाने जनता से अपील की जा रही है साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों के किसी के यहां रुके होने, आसपास के क्षेत्रों में लगातार लंबे समय से निवास करने एवं किसी प्रकार की संदिग्ध आचरण करने वाले व्यक्तियों के संबंध में तत्काल ही पुलिस को सूचना देने के संबंध में नागरिकों से अपील की जा रही है।
बीट सिस्टम से SI एवं ASI स्तर के अनुभवी पुलिस अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ आरक्षक स्तर के अधिकारी बीट में निरंतर पॉइंट लगाकर या 24×7 उस एरिया के विभिन्न हिस्सों में गश्त कर रहे है जिससे पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग के तहत जनता और पुलिस के मध्य संबंधों में प्रगाढ़ता और विश्वास को बढ़ावा मिल रहा और संदेहियों, अपराधियों, असामाजिक तत्वों के सम्बंध में शीघ्र जानकारी पुलिस को उपलब्ध हो पा रही है एवं सामान्य अपराधों को स्थानीय स्तर पर निराकृत भी किया जा रहा है।


इस प्रणाली से अपराधियों पर अंकुश लगाकर उनके विभिन्न गतिविधियों पर सूक्ष्म नजर रखी जा रही है वही आम जनता को अपनी समस्याओं को सहजता से बिट प्रभारी के माध्यम से भी अवगत कराई जा रही है जिस पर थाने में शीघ्र कार्यवाही की जा रही है।
समस्त नागरिकों से यह भी अपील किया जा रहा है कि प्रत्येक किरायेदारों, घरेलू कार्य करने वाले नौकरों, घर और ऑफिस में घरेलू और ऑफिस कार्य हेतु पेमेंट आधारित कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं किसी से प्रयोजन से कार्यालय, निवास एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा देने वाले परियों के नियुक्ति करते समय आधार कार्ड, आईडी कार्ड एवं पुलिस वेरिफिकेशन कराए जाने के संबंध में जनता से अपील किया जा रहा है।
कोरबा जिला औद्यौगिक जिला होने के कारण विभिन्न जिलों से एवं विभिन्न राज्यों से लोगों का निरंतर आना जाना बना रहता है वर्तमान में वित्तीय अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस कोरबा द्वारा लगातार गुंडा, निगरानी बदमाशों की चेकिंग की जा रही है वही घटित अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराधियों का धड़पकड़ कर जेल दाखिल कराया जा रहा है।


संदेहियों पर निगरानी रखने हेतु सक्रिय मुखबीर, सीसीटीवी कैमरा, सादे एवं वर्दी में दिन और रात्रि पेट्रोलिंग करने वाले पुलिस अधिकारीगण एवं विभिन्न पुलिस सहयोगियों की मदद से निगरानी रखी जा रही है जिला पुलिस कोरबा द्वारा वित्तीय एवं शरीर संबंधी अपराधों के रोकथाम हेतु जहां अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु बेसिक पुलिसिंग पर अत्यंत जोर दिया जा रहा है वही अपराधियों के वर्तमान आपराधिक तरीके वारदात के नवीन स्वरूप को ध्यान में रखते हुए अपराध नियंत्रण के नवीन साधनों का भी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन अमल में लाया जा रहा है जिसका परिणाम है कि साइबर संबंधी धोखा घड़ी के अनेक मामले में लाखों के धोखाधड़ी के करने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोहों जिसमें नट, कंजर, पारधी, धार, राजस्थान, झारखंड, दिल्ली एवं अन्य स्थानों से पकड़ कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल कराया गया है।
विदित हो कि वर्तमान में जिस तरीके से अपराधियों के तरीके वारदात में बदलाव आए है उसको समझाने हेतु लगातार कोरबा पुलिस द्वारा मोबाइल साइबर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाई जा रही है जिसके तहत हाट, बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं तमाम तरह के सार्वजनिक संस्थानों पर पहुंचकर सचित्र इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से लोगों को साइबर अपराध एवं अपराधियों के तरीके वारदात के संबंध में किया जागरुक किया जा रहा है।