रेणु पिल्ले को धमतरी का प्रभार सौंपा गया है । पढ़िए पूरी खबर-
रायपुर। राज्य सरकार ने प्रभारी सचिवों के नियुक्ति की सूची जारी की है। रेणु पिल्ले को धमतरी का प्रभार सौंपा गया है और मनोज कुमार पिंगुआ को सरगुजा बलरामपुर की कमान सौंपी गई है। गौरव द्विवेदी को बिलासपुर, मनिंदर कौर द्विवेदी को महासमुंद का प्रभार दिया गया है।
![](https://hasdeoexpress.com/wp-content/uploads/2020/12/Screenshot_20201224-190850_Chrome.jpg)