8 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवक 4 अक्टूबर को एक दिवसीय हड़ताल पर ,डाकघरों में लटकेगा ताला ,नहीं मानी मांगे तो 5 दिसंबर से बेमियादी हड़ताल पर ,जानें मांगे …..

कोरबा । अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आव्हान पर अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सभी ग्रामीण डाक सेवक 4 अक्टूबर को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे जिससे सभी ग्रामीण शाखा डाकघरों में ताला लटका रहेगा किसी प्रकार की काम नहीं होगा वही आगामी 5 दिसम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल का अल्टीमेटम ( नोटिस ) भी दिया जा चुका है ।

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ बिलासपुर संभाग द्वारा अपने संभाग के साथियों के लिए बुलेटिन जारी किया गया है जिसमें हड़ताल को सफल बनाने की अपील की गई जिसमें मांग की गई है कि 8 घंटे के कार्य के साथ साथ सरकारी सुविधा, कर्मचारी का दर्जा ,नियमितीकरण, एक जनवरी सोलह से कमलेश चन्द्र कमेटी की रिपोर्ट को पूर्ण रूप से लागू किया जावे। 5 लाख की ग्रेजुएटी किया जावे। 12 ,24 एवं 36 वर्ष की सेवा पूरी करने पर समयबद्ध वित्तीय उन्नयन समूह बीमा 5 लाख किया जावे । 180 दिनों की सवैतनिक छुट्टी को आगे बढाने और नगदीकरण करना सभी प्रकार के इनसेटिव को बंद कर वर्क लोड में लिया जावे । जी डी एस कर्मचारियों के परिवारों को चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जावे सहित अन्य मांगों को लेकर चरण बद्ध योजना के तहत सरकार एवं डाक विभाग से मांग की जा रही है। इसके पूर्व 25 जुलाई को प्रधानमंत्री संचार मंत्री वित्त मंत्री को सांसद के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया था। एवं रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट के माध्यम से भी ज्ञापन 10 अगस्त को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन तथा परिमंडल कार्यालयों के सामने एक दिवसीय भूख हड़ताल भी किया जा चुका है । इस एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल को सफल बनाने सभी जी डी एस पदाधिकारी लगे हुए है।