रायपुर । देश की प्रख्यात श्री त्रिपुर तीर्थ यात्रा सेवा समिति न केवल उच्च कोटि की
सर्वसुविधायुक्त तीर्थ यात्राओं के लिए विख्यात है वरन तीर्थ यात्रियों को मिलन समारोह के जरिए एक मंच पर लाकर उनके विचारों सुझावों को अमल में लाकर समिति की सेवाओं को और गुणवत्तापूर्ण बेहतर बनाने में शिद्दत से जुटी है। इसी कड़ी में रविवार को टीपी नगर कोरबा स्थित होटल सेंटर पॉइंट में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में यात्री मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 150 यात्रियों ने यात्रा के सुखद अनुभव साझा कर सेवाओं को और बेहतर बनाने अपने स्वछंद सुझाव रखे। समिति के एमडी राहुल यादव ने यात्रियों को उनके सुझावों के लिए साधुवाद देते हुए त्वरित अमल में लाने आश्वस्त किया । इस दौरान लकी ड्रा कूपन के 5 विजयी प्रतिभागियों को 23 दिसंबर से 2 जनवरी तक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से जाने वाले रामेश्वरम धाम यात्रा का निःशुल्क टिकट प्रदान किया गया । तीर्थ यात्रा की टिकट विजेता श्रद्धालुओं के खुशियों का ठिकाना न रहा ,सभी ने श्री त्रिपुर तीर्थ यात्रा सेवा समिति के इस पुनीत पहल को सराहा ।
लकी ड्रा के विजेताओं में सीएसईबी कालोनी कोरबा निवासी श्री शशि राठौर ,सीतामणी निवासी श्रीमती सोनू अग्रवाल ,गोकुलनगर एमआईजी 57 निवासी सेवानिवृत्त कर्मी शिवकुमार राठौर,कोहड़िया निवासी सीएसईबी कर्मी मानदास मानिकपुरी एवं श्री बंटी शामिल रहे। जो 23 दिसंबर से 2 जनवरी 2024 तक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से रामेश्वरम धाम की पावन यात्रा करेंगे। जिन्हें राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य के अलावा समिति के संरक्षक महापौर राजकिशोर प्रसाद ,संरक्षक एवं विधिक सलाहकार अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ग्रामीण सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ,श्री त्रिपुर तीर्थ यात्रा सेवा समिति के चेयरपर्सन राहुल यादव ,डायरेक्टर राहुल ट्रेवल्स श्री साहिल यादव एवं श्री त्रिपुर तीर्थयात्रा सेवा समिति के कोषाध्यक्ष श्रीमती रीना रॉय के आतिथ्य में टिकट के अलावा शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। सभी यात्रियों के मनोरंजन के लिए म्यूजिकल चेयर ,बलून गेम आयोजित किया गया। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों के करकमलों से पुरस्कृत किया गया। गौरतलब हो कि
श्री त्रिपुर तीर्थ यात्रा सेवा समिति के मिलन समारोह में सभी तीर्थ यात्रियों को स्पेशल ट्रेन स्पेशल कोच एवं रिजर्वेशन कोच के माध्यम से ले जाए जाने वाले रामेश्वर धाम यात्रा, चार धाम यात्रा, नेपाल विदेश यात्रा, माता वैष्णो देवी यात्रा, द्वारकाधीश धाम यात्रा ,गंगासागर यात्रा एवं 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा के बारे में अवगत कराया गया। देश की विख्यात श्री त्रिपुर तीर्थ यात्रा समिति की देशभर में विभिन्न राज्यों के 8 शहरों में शाखाएं सेवारत है। जिसमें छत्तीसगढ़ में रायपुर ,कोरबा ,दिल्ली उत्तराखंड में हरिद्वार ,झारखंड में रांची बिहार में पटना ,भागलपुर भिवानी हरियाणा में संचालित है। गौरतलब हो कि समिति विगत 18 वर्षों से 3 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं को यात्रा करवा चुकी है जिसमें एक साथ 3200 यात्रियों को चार धाम यात्रा 1600 यात्रियों को रामेश्वर धाम यात्रा एक साथ स्पेशल ट्रेन के माध्यम से करवाया जा चुका है एवं पिछले 18 वर्षों से 25 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से यात्राएं करवाई जा चुकी है।