धर्मशाला। विश्वकप 2023 में 3 दिनों के भीतर दूसरा बड़ा उलटफेर हुआ है। राउंड रॉबिन के तहत धर्मशाला में आयोजित वर्षा बाधित मैच में आईसीसी वनडे रैंकिंग में 14 वें स्थान की नीदरलैंड की टीम ने तीसरे रैंकिंग वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम को 38 रनों से शिकस्त देकर इतिहास रच दिया।
दक्षिण अफ्रीका के जीत की हैट्रिक के सिलसिले को तोड़ दिया।

वर्षा बाधित 43 ओवर के मैच में नीदरलैंड ने कप्तान एस एडवर्ड्स के नाबाद 78 रनों आर मर्व के 29 रनों की बदौलत 8 विकेट पर 245 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जवाब में नीदरलैंड की शानदार गेंदबाजी की बदौलत 42 .5 ओवर में 207 रनों पर अफ्रीका की पूरी पारी सिमट गई। इस तरह नीदरलैंड ने टूर्नामेंट की फेवरेट टीम अफ्रीका को 38 रनों से शिकस्त दी। एल वान वीक ने 60 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। आर मर्व ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। गेंदबाजी में भी 34 रन देकर 2 विकेट झटके।गौरतलब हो कि रविवार को अफगानिस्तान ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम को 69 रनों से करारी शिकस्त देकर रिकार्ड बुक में खलबली मचा दी थी। मंगलवार को नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व कप के इतिहास में अपनी तीसरी एवं मौजूदा टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया। साथ ही सभी टीमों को हल्के में न लेने की चेतावनी दी है।