एमपी सीएम शिवराज सिंह का बहनों को ऑफर,बोले – मेरी लाडली बहनें जिस गांव में लिखकर देगीं अगली बार वहां शराब की दुकानें बंद कर दूंगा

मध्यप्रदेश । मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में बहुमत प्राप्त करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक प्रदेश की तमाम 230 विधानसभा सीटों पर लगातार भ्रमण कर रहे हैं, जिसके तहत रविवार को सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान मऊगंज जिले के हनुमना पहुंचे। सीएम शिवराज ने लाडली बहनों को एक नया ऑफर दे दिया। कहा है कि मेरी लाडली बहनें जिस गांव में लिखकर देंगी वहां की शराब दुकानों को बंद कर दिया जाएगा। सीएम शिवराज ने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर तंज कसे।

चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही राजनीतिक दलों की सक्रियता भी तेज हो रही है। शिवराज सिंह चौहान मऊगंज जिले के हनुमना में थे। यहां कई कांग्रेसी नेताओं ने मुख्यमंत्री के हाथों भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, जिसमें सिद्धार्थ तिवारी राज के भी समर्थक शामिल थे।
सीएम शिवराज ने लाडली बहना योजना का जिक्र करते हुए एक और एलान कर दिया। इसमें उन्होंने शराब दुकान बंदी पर जोर दिया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरी लाडली बहनें जिस गांव में लिखकर देगीं अगली बार वहां शराब की दुकानें बंद कर दूंगा। वहीं लाड़ली बहना योजना पर बात करते हुए उन्होंने बहनों से अपील की और कहा भाई का ध्यान रखना कांग्रेस की सरकार आई तो ना लाडली रहेगी ना बहनें रहेंगी। सीएम ने कहा कि मऊगंज जिला बनाया, नगर के अंदर फोरलेन सड़क बन रही है, हनुमना मऊगंज में रिंगरोड का निर्माण होने जा रहा है। किसानों के खेतों में बाणसागर का पानी आएगा। इसकी पहले से ही मंजूरी मिल गई है। प्रदीप पटेल को आशीर्वाद दीजिए, मऊगंज क्षेत्र में विकास की कमी नहीं होने दूंगा।