बिलासपुर/बेलतरा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार को बाकी 4 सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। आखिरी सूची में बीजेपी इन 4 सीटों पर जातिगत समीकरण को सांधकर कांग्रेस की घेराबंदी कर दी है।
अंबिकापुर से पहली बार किसी अग्रवाल समाज के चेहरे को मैदान में उतारा है। कसडोल में धींवर समाज, बेमेतरा में साहू समाज और बेलतरा में ब्राह्मण चेहरा को मैदान में उतारा है। इन चारों ही सीटों के उम्मीदवार चुनावी नतीजों को प्रभावित कर सकते हैं।
बिलासपुर जिले की बेलतरा विधानसभा सीट ब्राहृमण समाज के प्रभाव वाली सीट रही है। इस सीट पर स्वार्गीय दिलीप सिंह जूदेव के करीबी सुशांत शुक्ला को टिकट देकर बीजेपी कांग्रेस प्रत्याशी विजय केशरवानी की परेशानी बढ़ा दी है। बेलतरा से लगी बिलासपुर सीट पर इसका प्रभाव देखा जा सकता है।
बेलतरा सीट पर जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए बीजेपी से बेलतरा से वर्तमान विधायक रजनीश सिंह की टिकट काटकर सुशांत शुक्ला को दिया गया है। समय कम होने के बाद भी सुशांत को बेलतरा की जनता एक अच्छे प्रत्याशी के तौर पर देख रहा है।
कांग्रेस उम्मीदवार विजय केशरवानी को क्षेत्र के लोग पैराशूट प्रत्याशी मान रहे हैं। बेलतरा में 20 हजार ब्राम्हण मतदाता है। सुशांत को दिलीप सिंह जूदेव के सबसे करीबी के तौर पर जाना जाता है। यूथ आइकन के बतौर बहुत पापुलर भी है।