विश्वकप क्रिकेट 2023 : भारत की लगातार छठवीं जीत,अंग्रेजों से वसूला लगान , 100 रनों से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश,इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर,कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा 87 रनों की पारी खेल बने मैन ऑफ द मैच ,230 रनों के मामूली लक्ष्य के जवाब में शमी के 4 ,बुमराह के 3 विकेट की कहर बरपाती गेंदबाजी से 129 रनों पर ढेर हुए अंग्रेज …..

लखनऊ। भारत ने एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप के अपने छठवें मैच में विश्व विजेता इंग्लैंड की टीम को 100 रनों से करारी शिकस्त देकर जहां विश्वकप सेमीफाइनल की पहली टीम के रूप में क्वालीफाई कर लिया वहीं इंग्लैंड की टीम 6 मैचों में पांचवीं हार के साथ विश्वकप की सेमी फाइनल की दौर से बाहर हो गई ।

लखनऊ के स्टेडियम में आयोजित मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने भारत को पहली बल्लेबाजी का न्यौता दिया। जिसके जवाब में भारत ने स्विंग व टर्निंग पिच पर कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा की 101 गेंदों पर 10 चौके व 3 छक्कों से सजी 87 रनों की पारी सूर्यकुमार यादव के 49 रनों की बदौलत 229 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। 230 रनों के सामान्य लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की बैटिंग पावर हाउस भारत की कातिलाना गेंदबाजी के आगे 34 .5 ओवर में ही 129 रनों पर ढेर हो गई। मो.शमी ने 7 ओवर में 22 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह ने 6.5 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके। कुलदीप यादव को 2 तो रविन्द्र जडेजा को 1 विकेट मिला। इस तरह 6 मैचों में लगातार छठवीं जीत के साथ भारत ने सेमी फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली। अंक तालिका में टीम इंडिया 12 अंक के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई। गौरतलब हो कप्तान रोहित शर्मा का यह 100 अंतरराष्ट्रीय मैच था। जिसमें खतरनाक पिच पर विकेटों के पतझड़ के बीच जिम्मेदारी पूर्वक बल्लेबाजी कर 87 रनों की पारी खेल मैन ऑफ द मैच बने। भारत का अगला मुकाबला 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका से होगा।