वानखेड़े में शमी ने बांधा शमा ,302 रनों से लंका फतह कर भारत ने वनडे विश्वकप क्रिकेट 2023 के सेमीफाइनल में बनाई जगह

मुंबई। भारत ने वनडे क्रिकेट विश्वकप 2023 के राउंड रॉबिन के तहत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित मैच में श्रीलंका को 302 रनों से करारी शिकस्त देकर विश्वकप में अपनी सबसे बड़ी व ओवरऑल दूसरी विशाल रनों से जीत हासिल कर पहली टीम के तौर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर शुभमन गिल,विराट कोहली एवं श्रेयस अय्यर के शानदार अर्धशतकों के बूते निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 357 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में मो .शमी के 5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट ,मो.सिराज के 7 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका की टीम 19.4 ओवर में महज 55 रनों पर ढेर हो गई। श्रीलंका के 5 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके। इस तरह भारत ने 302 रनों की विशाल जीत हासिल कर शानदार तरीके से सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वनडे विश्वकप में दूसरी सबसे बड़ी जीत है भारत की सबसे बड़ी जीत है।कातिलाना गेंदबाजी कर सनसनी मचाने वाले मो .शमी को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।