भारत वनडे क्रिकेट विश्वकप 2023 के फाइनल में पहुंचा ,न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 70 रनों से दी शिकस्त,2019 सेफा में मिली हार का लिया बदला ,7 विकेट लेकर शमी बने मैच के हीरो,किंग कोहली ने रिकार्ड 50 वां शतक जड़ा ,श्रेयस ने 68 गेंदों में जड़ा आतिशी शतक

मुंबई । भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित वनडे क्रिकेट विश्वकप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 70 रनों से शिकस्त देकर शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया। गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका एवं ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता से भारत की 19 नवंबर के विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी भिड़ंत होगी। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट लेकर मैच का रुख पलटने वाले मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए कप्तान रोहित शर्मा के 29 गेंदों में 47 रनों की ताड़बतोड़ पारी की बदौलत पहले पावरप्ले ( 10 ओवर ) में 1 विकेट पर 84 रन जड़ दिए। विराट कोहली के 113 गेंदों में 117 रन ,श्रेयस अय्यर के 70 गेंदों में 105 रन,शुभमन गिल के 66 गेंदों में 80 रन की ताड़बड़तोड़ पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम डेरिल मिचेल कब 119 गेंदों में 134 रन कप्तान केन विलियमसन के 73 गेंदों में 69 रन की पारी की बदौलत 48.5 ओवर में 327 रनों पर सिमट गई। मोहम्मद शमी ने एक बार फिर कहर बरपाते हुए 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट लेकर कीवियों का सपना तोड़ दिया,भारत को शानदार अंदाज में फाइनल में पहुंचा दिया। जसप्रीत बुमराह,कुलदीप यादव एवं मोहम्मद सिराज को एक एक विकेट मिला। मैच का रुख पलटने वाले मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका एवं ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता से भारत की 19 नवंबर के विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी भिड़ंत होगी।

विराट ने जड़ा रिकार्ड 50वां शतक ,सचिन के दो रिकार्ड तोड़े

वानखेड़े में भारत के दिग्गज बल्लेबाज किंग विराट कोहली ने 50वां वनडे शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने क्रिकेट के भगवान भारत रत्न मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के विश्व रिकार्ड को उनकी मौजूदगी में तोड़ इतिहास रच दिया। साथ ही किंग कोहली ने सचिन के एक विश्व कप में सचिन तेंदुलकर के 673 रन के 20 साल पुराना विश्व रिकार्ड को भी तोड़ दिया। इन तमाम उपलब्धियों पर सचिन तेंदुलकर ने मैदान से ही विराट को बधाई दी।