कोरबा । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के द्वितीय चरण के तहत आज 17 नवंबर को सभी 70 सीटों पर मतदान जारी है। कोरबा जिले के चारों सोटों में भी मतदान करने सुबह से मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने कोरबा विधानसभा के प्राथमिक शाला पीडब्ल्यूडी रामपुर स्कूल कोरबा में आम मतदाताओ के साथ लाइन में लगकर मतदान किया। 9 लाख 20 हजार मतदाता 51 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बटन दबाकर कैद कर रहे हैं। पहले घण्टे में 9 बजे तक कोरबा जिले में औसतन 6.46 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

विधानसभा देखें तो रामपुर विधानसभा में 4.85 प्रतिशत,कोरबा विधानसभा में 6.90 प्रतिशत,कटघोरा विधानसभा में 5.62 प्रतिशत एवं पाली तानाखार विधानसभा में 8.30 प्रतिशत मत डाले जा चुके हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने मतदान पश्चात जिले के सभी मतदाताओं को वोट डालने की अपील की और कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपना बहुमूल्य मत का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं को सहभागिता देने और बिना किसी के दबाव,प्रलोभन में आए शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की।



मतदान क्रमांक 164 सीएसईबी कालोनी में ईवीएम खराब

मतदान के दौरान कोरबा विधानसभा के मतदान क्रमांक 164 सीएसईबी कालोनी में ईवीएम खराब होने की सूचना मिली है। जहां मतदाता मतदान रुकने पर काफी देर तक परेशान रहे। हालांकि खबर लिखे जाने तक ईवीएम बदलकर व्यवस्था दुरुस्त कर लिया गया था। मतदान पुनः शुरू हो चुका है।
