रायपुर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के तहत द्वितीय चरण का मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक छत्तीसगढ़ में 70 सीटों के लिए 55.31 प्रतिशत मत डाले जा चुके हैं। मतदान के अंतिम घण्टे शेष हैं।सभी जिलों में मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। मतदाताओं के रुझान को देखते हुए रिकार्ड वोटिंग के आसार जताए जा रहे हैं।




जिलेवार देखें तो सबसे अधिक मतदान बालोद जिले में हुई है। यहां 3 बजे तक 63.41 प्रतिशत मत पड़े हैं। वहीं सबसे कम मतदान गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में हुआ हैं।
यहां 45.39 प्रतिशत मत पड़े हैं। जिलेवार मतदान की बात करें तो कोरबा में 53 .27 प्रतिशत ,जांजगीर चाम्पा में 50.88 प्रतिशत,बिलासपुर में 46.81 प्रतिशत,सक्ति में 49.10 रायगढ़ में 60.18 प्रतिशत ,मुंगेली में 52 .84 प्रतिशत,गौरेला- पेंड्रा -मरवाही में 45.39 प्रतिशत,एमसीबी में 55.86 प्रतिशत,कोरिया में 62.46 प्रतिशत,सूरजपुर में 63.02 प्रतिशत ,सरगुजा में 57.24 प्रतिशत,बलरामपुर में 62.46 प्रतिशत जशपुर में 60.05 प्रतिशत मत पड़े हैं। इसी तरह बलौदाबाजार – भाटापारा में 58.69 प्रतिशत,रायपुर में 46.89 प्रतिशत,बेमेतरा में 58.41 प्रतिशत,गरियाबंद में 57.65 प्रतिशत,धमतरी में 65.32 प्रतिशत,बालोद में 63.41 प्रतिशत ,दुर्ग में 52 .07 प्रतिशत मतदान हुआ है।
