कटघोरा में 70 वर्षीय लकवाग्रस्त मतदाता लक्ष्मी कुमार जायसवाल ने व्हील चेयर पर पहुंच किया मतदान, बनें प्रेरणा

कोरबा । लोकतंत्र के इस महापर्व में महिला पुरुष, युवा, बुजुर्ग सहित सभी मतदाता उत्साह पूर्वक हिस्सा ले रहे हैं। कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में निर्मित आदर्श संगवारी मतदान केंद्र में 70 वर्षीय मतदाता लक्ष्मी कुमार जायसवाल(लकवाग्रस्त) अपना वोट डालने पहुँचे।

ऐसी स्थिति में उनका वोट डालने का हौसला कम नही हुआ और वे स्वयं चलकर मतदान करने केंद्र पहुँचे। उनका यह जज्बा सभी मतदाताओं हेतु प्रेरणास्त्रोत है।मतदान केंद्र में मतदाता मित्र द्वारा उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए व्हील चेयर से मतदान स्थल तक पहुँचाया।मतदाता लक्ष्मीकुमार ने केंद्र में मतदाताओं की सहायता के लिए किए गए व्यवस्था की सराहना की।