महिला को बंधक बनाकर लाखों लूटने वाले दो गिरफ्तार, पुराने स्टाफ के लोग ही निकले चोर

आरोपियों के कब्जे से 18 तोला सोना व 57 तोला चांदी समेत अन्य आभूषण पुलिस ने बरामद किया है। पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। घर में घुसकर महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरों ने महिला को बंधक बनाकर लाखों रूपये नकदी के साथ सोने चांदी के जेवरात भी चुरा लिए थे। पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा किया है। वहीं इस मामले में जांच में जुटी पुलिस टीम को सम्मानित करने की घोषणा एसपी ने की है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क कालोनी की है, जहां लाइन थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित मनोहर आडवाणी की पत्नी पार्वती आडवाणी को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना बीते 15 दिसम्बर के शाम की है। बताया जा रहा है कि पहले काम करने वाले पुराने स्टाफ़ ने दिया लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने खुलासे में बताया कि आरोपी रवि भोसले व दीपक यादव ने 10 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया है। आरोपियों के कब्जे से 18 तोला सोना व 57 तोला चांदी समेत अन्य आभूषण पुलिस ने बरामद किया है। जांच के लिए गठित टीमों को आईजी दीपांशु काबरा ने 20 हजार रुपए व डीजीपी डीएम अवस्थी ने 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।