कोरबा के पसान रेंज में 4 लोनर हाथियों की मौजूदगी से दहशत में ग्रामीण ,वन अमले के प्रति भड़क रहा आक्रोश

कोरबा। जिले के वन मंडल कटघोरा व कोरबा में हाथियो का खौफ जारी है यहां के पसान व केंदई रेंज में कुल 63 की संख्या में हाथी घूम रहें है। जिनमें से 59 हाथी पनगंवा व जलके क्षेत्र में सक्रिय है जबकि 2 लोनर हाथी रेंज के बनिया व तनेरा गांव में मंडरा रहे है केंदई रेंज के साल्ही पहाड़ तथा उच्चलैंगा में दो लोनर हाथियो का विचरण दल से अलग हो रहा है।

लोनर हाथियो के चार जगहों पर सक्रिय होने से क्षेत्र में खतरा बढ़ गया है। बढ़ते खतरे को देख वन विभाग विशेष सर्तकर्ता बरत रहा है। विभाग की ओर इन हाथियो की विशेष निगरानी की जा रही है। क्योकि लोनर हाथियो के दल से अलग होकर विचरण करने से खतरा बढ़ जाता है। दल में रहने से लोनर का स्वभाव शांत रहता है जबकि अलग होने पर आक्रामक हो जाते है केंदई रेंज के साल्ही पहाड़ में मौजूद लोनर ने बीति रात पहाड़ से नीचे उतर कर उत्पात मचाते हुए 9 ग्रामीणों के धान फसल को रौंद दिया वहीं पनगंवा व जलके में मौजूद हाथियो के दल ने भी आधा दर्जन किसानों की फसल को तहस-नहस किया है। इधर कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज अंतर्गत गुरमा में मौजूद 37 हाथियो का दल बीती रात बेकाबू हो गया । और गुरमा, चिरा व धनपुरी गांव में पहुंचकर 15 किसानो की फसल को उत्पात मचाते हुए मटिया मेट कर दिया। इन गांव में हाथियों द्वारा उत्पात मचाए जाने से ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आज सुबह प्रभावित गांव पहुंचे । और हाथियो द्वारा रात में किए गए हाथियों द्वारा नुकसानी का आक्लन करने के साथ रिपोर्ट तैयार की ।