छत्तीसगढ़ के इस जिले में पूजा करना छोड़ छठ घाट में आपस में भिंडे, हुई जमकर मारपीट

छत्तीसगढ़ के इस जिले में पूजा करना छोड़ छठ घाट में आपस में भिंडे, हुई जमकर मारपीट

सरगुजा। देश भर में बड़े धूमधाम से छठ महापर्व मनाया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में दो पक्षों में छठ घाट पर जमकर मारपीट हो गई नदी में ही पुरुषों के साथ महिलाएं भी मारपीट करती नजर आईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक छठ पूजा के दौरान सुबह अर्घ्य देने अंबिकापुर के शंकर घाट में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे। इसी दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया। मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि पूजा करने की जगह को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ और फिर देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। बड़े-बुजुर्ग बीच- बचाव करते दिखे लेकिन कोई उनकी सुन नहीं रहा था।

सरगुजा