डीएमएफ के कार्य में घोटालेबाजों पर कार्रवाई जारी,जीपीएम में भ्रष्ट सब इंजीनियर स्वप्निल मिश्रा निलंबित,देखें कलेक्टर की कार्रवाई आदेश..

गौरेला पेंड्रा मरवाही । जिला प्रशासन की भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्यवाही देखने को मिल रही है, कलेक्टर प्रियंका महोबिया ने गुणवत्ताहीन कार्य करने पर नगरपालिका पेंड्रा के सब इंजीनियर स्वप्निल मिश्रा को निलंबित कर दिया है।

जारी आदेश के अनुसार,
श्री स्वप्निल मिश्रा उप अभियंता नगर पालिका परिषद्, पेण्ड्रा जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (छ०ग०) को जिला खनिज संस्थान न्यास मद (डीएमएफ) से शासकीय मल्टीपरपज स्कूल के रेनोवेशन कार्य एवं शासकीय शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय पेण्ड्रा के रेनोवेशन कार्य में गुणवत्ताहीन कार्य होने व तकनीकी स्वीकृति के विपरीत कार्य होने के पश्चात् भी कार्य पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी करने संबंधी अनियमितता पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
श्री स्वप्निल मिश्रा निलंबन अवधि में मुख्यालय नगर पालिका परिषद् गौरेला नियत किया जाता है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।