- राज्य सरकार ने बुधवार को ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़े तीन आदेश जारी किए
- 6 IPS और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का भी हुआ तबादला
छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार को 16 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। इसमें कुछ अधिकारियों को उनके विभागीय प्रभार से मुक्त किया गया है । कुछ को नई जिम्मेदारियां दी गई है। 3 आईएएस अफसरों को अलग-अलग जिलों का कलेक्टर भी बनाया गया है। बुधवार को सुबह से ही मंत्रालय की तरफ से ट्रांसफर और नई पोस्टिंग की लिस्ट जारी होती रही । कुछ घंटे पहले ही 6 आईपीएस अधिकारियों और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की ट्रांसफर की लिस्ट भी जारी की गई थी।
इन आईएएस अधिकारियों की बदली जिम्मेदारी
राजेश सुकुमार टोप्पो, सचिव, राजस्व मंडल बिलासपुर
डॉ सीआर प्रसन्ना को मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक पद से मुक्त किया गया।
नीलम नामदेव एक्का, विशे, सचिव, जन शिकायत निवारण विभाग
डोमन सिंह, कलेक्टर जिला महासमुंद
कार्तिकेय गोयल, प्रबंध संचालक, छग मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन
संयुक्त सचिव लोक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार
धर्मेश कुमार साहू, कलेक्टर नारायणपुर
अभिजीत सिंह, उप सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग
इफ्फत आरा, मिशन संचालक स्वच्छ भारत मिशन(ग्रीमीण)
नम्रता गांधी, कलेक्टर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
अजीत वसंत, जिला पंचायत CEO राजनांदगांव
नुपूर राशि पन्ना, अपर कलेक्टर, बिलासपुर
हरीष एस, जिला पंचायत CEO बिलासपुर
कुणाल दुदावत, जिला पंचायत CEO कोरिया
मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत CEO धमतरी
रोहित व्यास, जिला पंचायत CEO मुंगेली
देवेश कुमार ध्रुव, अनुविभागीय अधिकारी, बीजापुर