छाल और सरिया को तहसील बनाने का ऐलान, रायगढ़ मेडिकल कॉलेज को गुरू घासीदास मेडिकल कॉलेज का नाम

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नए साल 2021 के पहले हफ्ते चार जिलों के दौरे पर रहेंगे. दौरे के पहले दिन सीएम बघेल शनिवार को रायगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने जिलेवासियों को बड़ी सौगात देते हुए छाल और सरिया को तहसील बनाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही रायगढ़ मेडिकल कॉलेज को गुरू घासीदास मेडिकल कॉलेज का नाम दिया है. इसके अलावा जिले में प्रीमैट्रिक छात्रावास की घोषणा और लैलूंगा में सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड की सौगात दी है.

इसके अलावा उन्होंने जिलेवासियों को करीब 400 करोड़ रूपए के विकासकार्यों की सौगात दी. इसमें 117.75 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 46 कार्यों का लोकार्पण और 280.36 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 106 कार्यों का शिलान्यास शामिल है.कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक, विधायक धरमजयगढ़ लालजीत सिंह राठिया, विधायक सारंगढ़ उत्तरी गनपत जांगड़े, विधायक लैलूंगा चक्रधर सिंह सिदार, आई जी रतन लाल डांगी, कलेक्टर भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह सहित उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.