शादी का झांसा देकर बनाया संबंध ,हुई गर्भवती तो मुकरा , आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज ….

कोरबा -कटघोरा। शादी के झांसे में फंसी एक युवती ने थाना कटघोरा में उपस्थित होकर शिकायत प्रस्तुत की है,जहां मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।युवती की माने तो इसके प्रेमी ने शादी की बात कहकर युवती से शारिरिक सम्बंध स्थापित किये,इस दौरान युवती एक माह की गर्भवती हो गई जहां प्रेमी ने युवती को शादी के झांसे में लेकर इसका गर्भपात करा दिया,जब युवती को अहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है तो युवती थाना कटघोरा पहुची और अपनी आपबीती सुना कर न्याय की गुहार लगाई है।

प्रार्थिया की माने तो थाना कटघोरा अंतर्गत ग्राम बड़ेबांका निवासी लक्ष्मी नारायण कश्यप पिता भागीरथी कश्यप वर्ष 2019 से प्रार्थिया के संपर्क में आया और शादी का झांसा देकर शारिरिक सम्बंध स्थापित कर लिया,प्रार्थिया के अनुसार दिनांक 24/05/2022 को लक्ष्मी नारायण प्रार्थिया को फोन कर पाली बुलाया और मोटरसाइकिल में बैठाकर बड़ेबांका जंगल मे स्थित अपने घर ले गया,जहां लक्ष्मी नारायण ने प्रार्थिया के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया,जब प्रार्थिया ने विरोध किया तो आरोपी ने शादी का झांसा देकर शादी करूँगा कहकर प्रार्थिया को गुमराह कर दिया,प्रार्थिया आरोपी के फेर में आ गई इस दौरान आरोपी ने कई बार प्रार्थिया से शारीरक संपर्क रखा,जहां प्रार्थिया एक माह की गर्भवती हो गई,प्रार्थिया के गर्भवती हो जाने से आरोपी के माथे पर लकीरे खींच आई और इसने प्रार्थिया का गर्भपात करा दिया।
आरोपी लक्ष्मी नारायण ने प्रार्थिया को दिनांक 05/09/2022 को एक स्टाम्प पेपर में लिखित रूप से एक साल के भीतर शादी करने का एलान कर दिया,जब एक साल पूरा हुआ तो आरोपी शादी करने वाली बात पर आनाकानी करने लगा और प्रार्थिया के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा,प्रार्थिया आरोपी के व्यवहार से हतप्रभ रह गई,तब प्रार्थिया दिनांक 21/12/2023 आरोपी के घर जा धमकी और शादी करने की बात कही,वही प्रार्थिया का घर आ जाना आरोपी को नागवार गुजरा और इसने प्रार्थिया के साथ अभद्रता शुरू कर दी।इन सब बातों से क्षुब्ध प्रार्थिया थाना कटघोरा पहुची और पुलिस के समक्ष अपनी आपबीती सुनाई,जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376(2)(N),294,506 का मामला पंजीबद्ध किया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।