सचिव धरम भारद्वाज बने छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिकारी- कर्मचारी फेडरेशन के जिला अध्यक्ष, प्रांताध्यक्ष तुलसी साहू ने नियुक्ति पत्र जारी कर सौंपी महती जिम्मेदारी

कोरबा। सचिव धरम भारद्वाज छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिकारी- कर्मचारी -फेडरेशन के कोरबा जिले के जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं। फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष तुलसी साहू ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए श्री भारद्वाज को यह नई जिम्मेदारी सौंपी है ।

छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले बैठक कर मीटिंग आहूत की गई। जिसमें छत्तीसगढ़ की सभी जिलों में जिला अध्यक्ष जिला संयोजकों की नियुक्ति की गई है। वही कोरबा जिले से धरम भारद्वाज को जिला अध्यक्ष एवं संयोजक के पद पर नियुक्ति देते हुए महती जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पूर्व श्री भारद्वाज प्रदेश पंचायत सचिव संघ कोरबा के जिलाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होकर उल्लेखनीय कार्य दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं।
फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अध्यक्ष तुलसी साहू, संरक्षक प्रकाश शुक्ला, उपाध्यक्ष राजदेव सेठी एवं अन्य पदाधिकारी ने धरम भारद्वाज को कर्तव्य पूर्ण जिम्मेवारी के निर्वहन हेतु प्रेरित किया और शुभकामनाएं दी है और फेडरेशन के कार्य को ध्यान में रखते हुए फेडरेशन से संबंधित कार्यों के सुचारू रूप से संचालन हेतु निर्देशित किया गया है।