कोरबा । जिले में अवैध तरीके से चल रहे ईंट-भट्ठे के खिलाफ सोमवार को तहलीदार ने कार्रवाई की। तहसीलदार किशोर शर्मा ने नियम विपरीत चल रहे भट्ठे से लाखों ईंट जब्त किया। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय नराईबोध के प्रवेश द्वार पर ही नियम विपरीत कई ईट-भट्ठा संचालित है।
जनपद पंचायत कटघोरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रलिया व ग्राम नराईबोध में दीपका तहसीलदार के द्वारा अवैध रूप से ईट भट्टा का संचालन करने वाले लोगों के ऊपर कार्यवाही की गई। कई लोगों के द्वारा अपने क्षेत्र में ईट भट्टा का संचालन बिना नियम व शर्त के किया जा रहा है जिसको देखते हुये दीपका तहसीलदार किशोर शर्मा व उनकी टीम के द्वारा ईट भट्टा को जप्त कर प्रकरण बनाकर कार्यवाही किया गया व साथ ही अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कटघोरा प्रेषित किया गया।
वहीं जिला प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से भट्ठों के आसपास के लोगों उड़ने वाली धूल से राहत मिली है। उल्लेखनीय है कि खनिज माफिया पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है।