कोरबा । मुंगेली पदस्थापना के दौरान कोरोनाकाल में राज्य भंडार क्रय नियमों का उल्लंघन कर सूखा राशन खरीदी के मामले कोरबा डीईओ जे पी भारद्वाज के निलंबन के 5 दिन बाद आखिरकार प्रशासन ने सुध ली है । अपर कलेक्टर प्रदीप साहू को डीईओ का प्रभार दिया गया है।

प्रभारी डीईओ के अभाव में आकांक्षी जिला कोरबा की शिक्षा एवं विभागीय व्यवस्था चरमरा गई थी। छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन से सम्बद्ध संगठनों के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से अविलंब प्रभारी डीईओ की पदस्थापना किए जाने की मांग की थी। जिसे हसदेव एक्सप्रेस ने प्रमुखता से उठाया था। अब जिले के सबसे बड़े पदस्थापना वाले विभाग की व्यवस्था पर प्रभावित नहीं होगी। गौरतलब हो अपर कलेक्टर प्रदीप साहू का हाल ही में 27 फरवरी को राज्य शासन ने मुख्यमंत्री के गृह जिले जशपुर अपर कलेक्टर के पद पर तबादला किया था। इस आदेश के बाद श्री साहू का लोकसभा चुनाव तक कोरबा में यथावत रहने के आसार हैं।
